अखंड नगर / सुलतानपुर 24 अप्रैल उच्च प्राथमिक विद्यालय अखंड नगर सुलतानपुर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से बोधिसत्व , भारत रत्न , संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई । जिसमें सभी क्षेत्र वासियों ने मिलकर तथा बढ़ चढ़ कर भाग लिया। संगीत पार्टी की लोक गायिका श्रीमती मालती राव ने इस शुभ अवसर पर देर शाम तक बाबा साहब के जीवन चरित्र पर आधारित गानों को गाकर जमकर तहलका मचाया एवं लोगों को बाबा साहब के बारे बताने कि कोशिश किया।जिसमें महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा बड़ी संख्या में भाग लिया डा.भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक माननीय राजेश गौतम जी, पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी माननीय भगेलूराम जी, कांग्रेस पार्टी की विधानसभा प्रत्यासी श्रीमती निखलेश सरोज जी, एक मंच पर उपस्थित हो कर बाबा साहब के जीवन एवं संविधान के बारे में जानकारी दी। मंच पर उपस्थित विद्वान शिक्षकों , वकीलों , बदली महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश रंजन जी के साथ कई ग्राम पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान निर्वाचित ग्राम प्रधान गण , तमाम पत्रकार एवं संवाददाता बंधु आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई दिया ।और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबों को मिलकर इनके बताए गए नियमों, रास्तों का अनुसरण करना चाहिए। बाबा साहब के बताए गए चार मूल मंत्र, एक बनो- नेक बनो । शिक्षित बनो ,संगठित रहो , संघर्ष करो , के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया। वर्तमान विधायक माननीय राजेश गौतम जी ने अपने कादीपुर विधान सभा में शिक्षा के प्रति सहयोग एवं समर्पण का आश्वासन दिया।. बाबा साहब की जयंती के मौके पर पहुंच कर कई गणमान्य लोगों ने बाबा साहब डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। और यह कहते हुए “शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो उसे पीता है वही गुर्राता है”का अद्भुत भाषण दिया। एवं शिक्षा के प्रति सहयोग करने का भरोसा दिय तथा लोगो का उत्साह बढ़ाया। चिचिलाती धूप एवं तेज गर्म हवाओं के बावजूद भी भारी संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही. अंत में बहुत ही शानदार संचालन कर रहे कुशल संचालक माननीय संतोष कुमार सहायक अध्यापक सजम पुर ने जयंती समारोह में उपस्थित सभी शादी-सुदा लोगों से अपील करते हुए आग्रह किया कि अबकी बार के बाद से आप सभी जहाँ भी बाबा साहब की जयन्ती मनाने जाए तो अपने साथ अपनी पत्नी एवं बच्चों को भी साथ ले जाए ताकि उनको भी बाबा साहब डा अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा मिल सके।
के मास न्यूज़ सुलतानपुर