सुल्तानपुर
पशुपालकों के लिए संजीवनी बनी मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है घर-घर जाकर 1962 के माध्यम से इलाज हो जाने से किसान काफी खुश हैं मोबाइल वेटरनरी यूनिट का लाभ उठाने के लिए 1962 पर डायल करना होता है और मोबाइल वेटरनरी यूनिट की टीम घर जाकर पशुओं का इलाज करती है
अभी हाल ही में अखंड नगर ब्लॉक के मरुई किसुन दासपुर के निवासी अरुण कुमार ने बताया कि उनकी भैंस काफी दिनों से बीमार थी कई डॉक्टरों के द्वारा इलाज भी हो चुका था और इलाज में काफी पैसे भी खर्च हो चुके थे
उन्होंने 1962 पर कॉल करके अपनी समस्या बताई और उनके घर पर 1962 टीम के डॉक्टर मित्र सेन यादव, एमटीएस अनिल यादव , पायलट अनुभव समय से पहुंच के उनके पशु का इलाज किया पशुपालक के अनुसार अभी उनके भैंस के स्वास्थ्य में काफी सुधार है और वे इस सुविधा से काफी खुश हैं।
के मास न्यूज सुल्तानपुर