सैयदराजा पुलिस ने 25 पेटी देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

0
219

चन्दौली:सैयदराजा पुलिस को मिली कामयाबी 25 पेटी देशी शराब का खेफ पकड़ा। पुलिस के द्वारा पकड़ी गयी शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार। टाटा बोल्ट कार से ले जायी जा रही थी शराब की खेफ बिहार। मौके से एक तस्कर भी गिरफ्तार तस्कर लहरतारा वाराणसी का है निवासी। कार की तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद। कार सहित शराब की खेफ व तमंचा, कारतूस को पुलिस ने कब्जे में लेकर तस्कर को भेजा जेल। सैयदराजा पुलिस को सेलटैक्स यार्ड ग्राम बरठी के पास से मिली कामयाबी।

सतीश कुमार सिंह
के मास न्यूज, सैयदराजा चन्दौली।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 20 =