खेत की सिंचाई कर रहे किसान की पिटाई पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

0
5

 

 

पीड़ित बोला, तहरीर देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं, सीओ से लगाई गुहार

 

सुलतानपुर

लम्भुआ नगर पंचायत के विवेकनगर मोहल्ला निवासी किसान जगदीश ने खेत की सिंचाई के दौरान मारपीट और जाति सूचक गालियां दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

पीड़ित के मुताबिक, 16 अक्टूबर को वह अपने खेत में सिंचाई कर रहा था, तभी मोहल्ले के ही विनोद कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और बिना वजह विवाद करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे मारा-पीटा। किसी तरह जान बचाई। जगदीश का कहना है कि उसने घटना की लिखित तहरीर लम्भुआ कोतवाली में दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने अब क्षेत्राधिकारी लम्भुआ से न्याय की गुहार लगाते हुए हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − eight =