वाराणसी फैजाबाद मार्ग पर कला चौराहे के पास हुआ पिक अप और मोटरसाइकिल में भीषण व आश्चर्यजनक एक्सीडेंट

0
110

सुल्तानपुर /अखंडनगर थाने के अंतर्गत कलान चौराहे से 1 किलोमीटर दूर कादीपुर फिलिंग स्टेशन के सामने भीषण व आश्चर्यजनक एक्सीडेंट हो गया ।घटना 14 अगस्त 2021 समय लगभग 2:00 बजे के करीब की है कादीपुर फिलिंग स्टेशन से तेल भरवा कर निकल रहे बाइक सवार का शाहगंज की तरफ से आ रहे पिकअप से एक बहुत ही भयानक एक्सीडेंट हो गया किंतु बाइक सवार बाल बाल बच गया उसको कोई चोट नहीं आई किंतु बाइक सीधा पिकअप के नीचे घिसटते हुए जाकर दोनों पहियों ऊपर सीट नीचे होकर फंस गई जिसके ऊपर पिक अप के दोनों चक्के उठ करके खड़े हो गए
पूछताछ में पता चला बाइक सवार लड़का अभिषेक कुमार पुत्र हरिहर प्रसाद ग्राम शेरजहांपुर थाना पवई तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़ का निवासी है और वह एमएससी का छात्र है वह एम एस सी की परीक्षा देने के लिए कुंदा भैरोपुर थाना अखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर जा रहा था रास्ते में गाड़ी में तेल डलवाने के लिए वह कादीपुर फिलिंग स्टेशन पर गया तेल लेने के बाद वह जैसे ही रोड पर निकला शाहगंज की तरफ से आ रहे पिकअप गाड़ी संख्या UP 44 AT 2769से जाकर टकरा गया पिकअप ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाते हुए पिकअप को रोड से नीचे उतार दिया किंतु पिकअप सवार बाहर गिर कर बच गया उसको कोई चोर नहीं आए किंतु बाइक पिकअप के नीचे जिसे हटती हुई दो-तीन मीटर तक गई और उसके बाद बाइक के दोनों पहिये ऊपर और सीट नीचे हो गए जिस पर पिकअप का अगला एक्सएल जाकर इंजन के ऊपर खड़ा हो गया पिकअप के दोनों पहिए ऊपर हो गए और गाड़ी ड्राइवर की मेहनत से रुक गई बाइक सवार साफ साफ बच गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोटल सारी गलती बाइक सवार की थे क्योंकि बाइक सवार पेट्रोल लेने के बाद जल्दी-जल्दी में रोड पर बदर देखें चढ़ गया और रोड की बाई तरफ जाने के चक्कर में पिकअप की नीचे आ गया किसी तरीके से बाई को निकाला गया वह पिकअप को वहां से हटाया गया और अभिषेक को परीक्षा के लिए भेजा गया। बाइक का नंबरUP50 BU 6383 है और पिक अप बेलवाई बाजार के निवासी रामसहाय अग्रहरी की थी।

रिपोर्ट–राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In