दीदारगंज /आजमगढ़ : दीदारगंज थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता व चौकी इंचार्ज मार्टिनगंज उपनिरीक्षक मनीष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए बिछियापुर नहर पर मौजूद थे, कि मुखबिर ने आकर सूचना दिया की अवैध कट्टा व कारतूस के साथ एक व्यक्ति पैदल जैंगहा की तरफ आ रहा है।
सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ बिछियापुर पुलिया से रवाना होकर फुलेश मार्ग पर गंभीरी पुलिया के पास से एक व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पता समीर पुत्र मोधू उर्फ राशिद निवासी चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ बताया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय चालान किया गया
In