अखंड नगर/आज शाम को एक बाइक सवार का एक ट्रक से टक्कर हो गई।ओवर स्पीड होने के कारण बाइक जिसका नं. Up45AQ1086 अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने से टकरा गई जिसका नं. HR.38 AD7873 है। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। बाइक पर दो लोग सवार थे। यह घटना ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर के (गेठुआ) पुरवे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार में एक का नाम शनि पुत्र कोलई तथा दूसरे का नाम रवि पुत्र भोला राजभर के रूप में पहचान हुआ है। ये ग्राम बरहो खोर थाना शाहगंज जिला जौनपुर के निवासी हैं बताया गया कि जिस वाहन से टक्कर हुई थी वह सड़क के किनारे पर खड़ी थी। घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन के उपस्थित लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर भेज दिया गया। जिसमें डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जिसका नाम शनि बताया जा रहा है। और दूसरे की हालत नाजुक होने के नाते जिला के लिए रिफर कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। और परिवार वालों का बहुत ही बुरा हाल है।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर