अहिरौला आशापुर में हुआ अद्भुत चमत्कार

0
118

आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना के अंतर्गत ग्राम सभा हाशापुर में बड़े ही तेजी से लोगों का जमा हुआ है और वही ग्राम वासियों का कहना है कि यह पीपल का पेड़ 3 वर्ष पहले बाढ़ में ग्रस्त होकर गिर गया था जिसको काट पीट कर सब लोग इधर-उधर कर दिए थे वहीं पर 2 फरवरी 2023 को कि सुबह 8:00 बजे पीपल का वृक्ष बड़े ही तेजी बवंडर आंधी तूफान में खड़ा हो गया इस चमत्कार को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है वहीं पर ग्राम प्रधान का कहना है कि या पीपल का पेड़ मेरे कागजी जमीन में है मेरे खतौनी में है फिर भी मैं पूरे जनता के साथ सामने आए ऐलान कर देना चाहता हूं कि इस मंदिर को बनवाने में जितनी जमीन लगेगी मैं इतनी जमीन देने की कोशिश करूंगा और या बता देना चाहूंगा कि मैं पांच विषय की जमीन इस मंदिर को दान कर देना चाहता हूं वहीं पर या ऐलान हुआ है कि हम पूरे ग्राम सभा के लोग शिवरात्रि के दिन भव्य मेला का आयोजन करेंगे पीपल का वृक्ष के अचानक खड़े हो जाने से लोगों में काफी अफरा तफरी मच गया
पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In