सुलतानपुर/अखण्डनगर
शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर सुलतानपुर के कांपोजिट विद्यालय बनगवांडीह मे सहायक अध्यापक अवधेश कुमार शुक्ल सेवानिवृत्त हुए जिनके विदाई में विद्यालय के बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अखंडनगर ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया । कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापक अवधेश कुमार शुक्ल को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र प्रदान कर ससम्मान सेवामुक्त किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवामुक्त नही होता वो सिर्फ एक निश्चित अवधि के बाद कार्यमुक्त होता है। गुरु का दर्जा ईश्वर से भी बढ़ कर होता है। क्योंकि गुरुराष्ट्र का निर्माता होता है इनके कार्यों से सभी छात्र छात्राए एवम् समस्त विद्यालय परिवार संतुष्ट रहा है।
सेवानिवृत सहायक अध्यापक अवधेश कुमार शुक्ल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैं 12 वर्षों से प्राथमिक विद्यालय बनगवांडीह में सेवा करते हुए कार्य मुक्त हो रहा हूं। मैं इतने वर्षों में विद्यालय परिवार के बच्चों और अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं के द्वारा बहुत ही सहयोग मिला ।कहीं न कहीं इस विद्यालय परिवार की कमी बाकी शेष जीवन में महसूस होती रहेगी। इस कार्यक्रम में , कंपोजिट विद्यालय बनगवांडीह के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रताप पाण्डेय, सहायक अध्यापक राम कविलास, ओमप्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश सिंह पटेल, सुरेंद्र कुमार, संदीप मौर्य शिक्षामित्र अनुसूया सिंह, जयशीला मौर्य के द्वारा सप्रेम भेट एवम् विदाई समारोहसंपन्न कराया गया । इस कार्यक्रम में ग्रामसभा प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा, संतराम वर्मा, साधू धुरिया राजित राम, सीताराम वर्मा, सहायक अध्यापक राम अचल, सहायक अध्यापक कमलेश कुमार एवम् ग्राम सभा के सम्मानित ग्रामवासी तथा अभिभावक मौजूद रहें।
के मास न्यूज सुलतानपुर