आज़मगढ़ :गंभीरपुर थाना क्षेत्र की प्रेमशिला पत्नी दिनेश ग्राम उबारपुर लखीमपुर गाँव की वाली रहने वाली है,जिसकी लड़की गाँव के क़रीब आबादी ज़मीन में बकरी चरा रही थी, उसी दौरान जयहिंद सोनूपुत्र पुत्र रामनयन राय शक्ति व टोनी पुत्र अनिल राय,अभिषेक ,नीतीश राय पुत्र मदन राय कुछ लोगों के साथ गाली गलौज जातिसूचक और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने लगे, उसी वक़्त आस-पास के कुछ लोग ने बच-बचाव किया जिसके दौरान पीड़िता के बच्चे घायल हो गए, पीड़ित का कहना है की मै प्रशासन से गुहार लगाई हूँ, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है,हमारा मेडिकल भी नहीं हुआ है हम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
In
