दोस्त पुर
सुलतानपुर। चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाजार में गुरुवार सुबह सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में जो राज खुला उसने हर किसी को दहला दिया। इस वारदात में किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।
कयामुद्दीनपुर निवासी महेश कुमार गौतम (35) बुधवार की शाम घर से सामान लेने निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। गुरुवार भोर में ग्रामीणों ने किंदीपुर बाजार के पास उनका सिर कटा शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महेश की पत्नी पूजा का पास ही किराना दुकान चलाने वाले एक युवक से अवैध संबंध था। हवस और अवैध रिश्तों की दौड़ में दोनों ने मिलकर महेश को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पत्नी घड़ियाली आंसू बहाती रही जबकि प्रेमी भी भीड़ में शामिल होकर पुलिस की नजर से बचने की कोशिश करता रहा।
मृतक के भाई गणेश कुमार गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
महेश की दर्दनाक मौत और उसकी साजिश में पत्नी का शामिल होना तीन मासूम बच्चों के लिए सबसे बड़ा सदमा है। पिता का साया और मां का सहारा, दोनों एक साथ छिन जाना बच्चों की जिंदगी में गहरा जख्म छोड़ गया है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर