सुल्तानपुर/अखंड नगर थाना अंतर्गत के स्थानीय निवासी ग्राम पारा बासूपुर के विजय कुमार (पप्पू) का पुत्र नाम उत्कर्ष उम्र लगभग 22वर्ष बताया जा रहा है। वही पर अखण्डनगर बाजार के रहने वाले जगदीश अग्रहरी का पुत्र नाम आभिषेक जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।जो कल प्रयागराज में गंगानदी में स्नानकरते हुए लापता हो गए। जिनकी तलाश गोताखोरों द्वारा किया जा रहा।आज दोपहर 12.30 बजे तक पता नहीं चल सका था। सूत्रों की मानें तो तलाश जारी है। इस सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर
In