फरिहा गांवों में किसानों के लिए लगा कैंप:पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी दिक्कतों का फरिहा ग्राम प्रधान के घर किया गया समाधान

0
132

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा ग्राम प्रधान के घर पर कैंप लगाकर पात्र किसानों के प्रमाण पत्रों को अपडेट किया गया। वहा पर उपस्थित ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने बताया कि पीएम किसान निधि से जुड़ी दिखते का निस्तारण हेतु कैंप का आयोजन किया हैं जिसमें धर्मेंद्र सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक अधिकारी व फरिहा लेखापाल राम प्यारे यादव मौजूद है फरिहां ग्राम सभा से लगभग 225 फार्म आया जिसमें 180 लोगों का मामला तुरंत निस्तारण किया गया फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने बताया कि इस बार किसान सम्मान निधि की 14 मी किस आनी है जो किसी कारण से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है वह इस कैंप का लाभ उठाएं और अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करा दें ताकि समय से पीएम सम्मान निधि का लाभ मिल सके

In