कानपुर/ग्राम सहेजना की डाली कुशवाहा के साथ दरिंदगी की घटना पर शासन प्रशासन की लापरवाही व दरिंदे के इनकार है फांसी की सजा की मांग को लेकर गाज़ीपुर जिले के तहसील कासिमाबाद थाना बरेसर अंतर्गत अलालवालपुर बाजार में क्षेत्रीय सम्राट अशोक क्लब सामाजिक संगठन द्वारा सैकड़ों कि संख्या में कैंडल मार्च निकाल कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके पीड़िता को न्याय दिलाने कि मांग की गई।भारी संख्या में लोग अपने हाथो मे कैंडल और नारे लिखित तख्तियां लेकर जोरदार आवाज में दरिंदे के एनकाउंटर और फांसी की मांग कर रहे थे। आपको बताते चलें कि प्रतीक वैश्य नामक ब्यक्ती डाली कुशवाहा नामक लड़की से बलात्कार किया और दस मंजिला बिल्डिंग के उपर से फेक कर हत्या कर दिया। जिसके विरोध मे ये कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें संगठन के तहसील अध्यक्ष – चन्द्रभान मौर्य,क्षेत्रीय अध्यक्ष- दिलीप मौर्य
संयोजक रमेश, सचिव- कमलेश
तथा सदस्य के रूप में धर्मेंद्र, अंजलि, ब्रिकेस, अन्नू, सदानंद, संजना, अमित, खुशी, बृजेश, प्रदीप, रवि, संदीप मौर्य, रविकांत, हरेंद्र, ओमप्रकाश, सर्वेश, दिनेश, रामविलास आदि लोग शामिल रहे।
कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार के मास न्यूज़
सम्राट अशोक क्लब सामाजिक संगठन द्वारा निकाला गया कैंडिल मार्च
In