सुल्तानपुर
चांदा कोतवाली क्षेत्र के कायामुद्दिनपुर (किंदीपुर) का है मामला
जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,,,बुधवार की रात 38 साल के दलित युवक की अज्ञात बदमाशों ने धार दार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। सुबह युवक का रक्त रंजित शव घर से कुछ दूर पड़ा मिला। बताया जा रहा कल शाम से ही युवक गायब था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र का है, कयामुद्दीनपुर(किंदीपुर) निवासी महेश कुमार उर्फ मेंटल पुत्र स्वर्गीय गंगादीन उम्र 38 वर्ष बुधवार शाम से ही गायब थे परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु कहीं कुछ पता ना चल सका। आज सुबह ग्रामीणों ने देखा कि दलित युवक का रक्त रंजित शव घर से कुछ दूर किंदीपुर बाजार के शराब ठेका के पीछे महुआ के पेड़ के पास पड़ा मिला, सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कल शाम से गायब युवक की हत्या अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से हत्या की है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हुई है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृदक युवक शादीशुदा है जिसके दो बच्चे भी हैं।
के मास न्यूज सुल्तानपुर