सभी विद्युत केंद्रों का उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षण

0
126

गाजीपुर/जनपद में सभी विद्युत केंद्रों का उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षण। आपको बताते चलें कि पावर कार्पोरेशन के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत उपकेंद्र एवं संयंत्रों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृण रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा जनपद के विभिन्न सब स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जमानियॉ, जखनियॉ, सेवराई, सैदपुर, सदर एवं मुहम्मदाबाद के विभिन्न सब स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति की जॉच की गयी। जॉच के दौरान जमानियॉ में 01, जखनियॉ में 02, सेवराई 02, सैदपुर में 01, सदर में 01 एवं मुहम्मदाबाद में 01 तैनात कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जो शासकीय कार्य में बाधा एवं घोर लापरवाही का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एवं हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के विरूद्ध एस्मा एक्ट के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया हैं।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In