वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन के लिए लोगों को किया जागरूक

0
133

आगरा/जनपद के बोदला में वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन के लिए लोगों को किया गया जागरूक। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि स्ट्रीट थिएटर से स्ट्रीट वेंडर तक वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन व जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और एचएसबीसी बैंक तरफ से आज दिनांक 17.03.2023 शुक्रवार को बोदला सब्जी एवं फल बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से ऑनलाइन लेन-देन को प्रोत्साहित और स्ट्रीट वेंडर्स के व्यवसाय को सुगम बनाया जा सके और उन्हें नकद लेनदेन से मुक्त किया जा सके, स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ जीवन समर्थन को लागू किया जा सके, स्ट्रीट वेंडर्स के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके, जिससे व्यवसाय और आजीविका की गुणवत्ता में वृद्धि हो सके। साथ ही सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित किया गया। और साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ई-श्रम कार्ड नामांकन, FSSAI नामांकन, एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण महिला व्यापारियों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष अभियान चलाकर जागरूकता पैदा की गई। नुक्कड़ नाटक के बाद अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के क्लस्टर मैनेजर नारायण तिवारी ने कहा कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन भारत में शिक्षा, आजीविका, सार्वजनिक स्वास्थ्य और नेतृत्व विकास में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए काम करता है। साथ ही कहा कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स के सूक्ष्म व्यवसायों के विकास और स्थिरता की दिशा में स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका को बढ़ाना है। इस अवसर पर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन आगरा के सदस्य रवि कुमार, पंकज कुमार और आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा

In