सुल्तानपुर
भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए सुल्तानपुर जिले के लिए नई जिला कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी संगठन के सामाजिक उद्देश्य, समता और जागरूकता अभियान को मजबूती देने के लिए कार्य करेगी। घोषित कमेटी में तारकेश कोरी को वरिष्ठ जिला प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके साथ अनिल कुमार गौतम, सैयद बसारत अली, राहुल यादव और दीपक विश्वकर्मा को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं रामसुख कोरी को जिला प्रचारक की भूमिका दी गई है और शुभम गौतम को मीडिया प्रभारी बनाया गया है, जो संगठन की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रचारित करेंगे।
लल्लन कुमार को सुल्तानपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि युवा मोर्चा की जिम्मेदारी ज्ञान प्रकाश को और महिला विंग की कमान अंकिता को सौंपी गई है। इसके अलावा संगठन की प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए राकेश वर्मा को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के संचालन और समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से एडवोकेट सूरज प्रताप त्यागी, अजय कुमार वर्मा, हैदर अंसारी, सलमान कुरैशी और बब्लू कुमार को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। संगठनात्मक ढांचे को धार देने के लिए महेश निषाद, अनिल यादव और राम मूरत निषाद को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।
कमेटी में सचिव पद की भूमिका निभाने वालों में दिलीप मौर्या, राम स्वरूप गौतम, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद आमीन अंसारी, राम किशोर प्रजापति, रवि प्रकाश गौड़ और सुरजीत पासवान शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन के लक्ष्यों को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने विश्वास जताया कि यह नवगठित कमेटी संगठन के मूल उद्देश्य सामाजिक न्याय, शिक्षा, जागरूकता और दलित समाज के सशक्तिकरण को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। कमेटी की घोषणा के बाद जिले भर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह और ऊर्जा का नया संचार देखा गया है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर