सुल्तानपुर
जिलाधिकारी कुमार हर्ष,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक एवं प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनंद ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं,साफ-सफाई,पेयजल व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता,उपस्थिति पंजिका एवं दवाओं की एक्सपायरी डेट की गहन जांच की गई।निरीक्षण में ड्रेसिंग रूम गंदा मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित डॉक्टर को फटकार लगाई और तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। डीएम ने जानकारी ली कि आज कुल 65 मरीजों का इलाज किया गया है।औषधि वितरण कक्ष में वाशबेसिन गंदा मिला और रेफ्रिजरेटर का तापमान मानक से बाहर पाया गया। इस पर फर्मासिस्ट को कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं,दवा स्टॉक रूम के अवलोकन के दौरान हेपेरॉन और ओबीडॉन दवाओं का स्टॉक पंजिका से मेल न खाने पर फर्मासिस्ट को फटकार लगाते हुए पंजिका दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।जनरल वार्ड और डेंगू वार्ड के निरीक्षण में पाया गया कि डेंगू वार्ड में जनरल वार्ड के मरीज भर्ती हैं। डीएम ने मरीजों को तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिया।
के मास न्यूज सुल्तानपुर