सुलतानपुर अखंड नगर विकास खंड अंतर्गत शारदा सहायक नहर से निकलने वाली कनकपुर रजवाहा नहर फरीद पुर से निकल कर कई गांव से होते हुए भेलारा निकलती है जिसकी सफाईका कार्य तुलसी नगर स्टेशन से लगभग 500 मीटर तक सफाई का कार्य किया गया उसके बाद ठेकेदार ने सफाई का कार्य बंद करके चला गया। और हरपुर चकिया के आगे सफाई का कार्य नहीं किया गया और नहर में पानी आ गया। और कनकपुर रजवाहा नहर ग्राम पंचायत हरपुर चकियां के पास अत्यधिक सकरी होनें के कारण नहर टूट गई जिससे पूरा पानी हरपुर चकिया गांव और खेतों में जल भराव होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों से बात करने से पता चला कि लगभग 15 वर्षों से ठेकेदार यहां तक सफाई करा कर चले जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर हरपुर चकिया से मात्र 2 किमी और आगे तक सफाई का कार्य हो गया होता तो कभी ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता पिछले कई वर्षो से किसानों की लगभग 100 बीघे की फसल चाहे गेहूं या धान कीहों हर वर्ष नहर के पानी से बर्बाद हो जाती है। विधान पांडेय, सरिता, राम नयन, सिधारी, दूधनाथ दूबे, वरुण कुमार दूबे, सुरेश कुमार, अनूप वर्मा आदि ग्रामीणों का कहना है कि जिसकी सूचना नहर विभाग के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर कनकपुर रजवाहा नहर की सफाई भेलरा तक नहर विभाग द्वारा सफाई का कार्य करा दिया जाय तो भविष्य में ऐसी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
के मास न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्यूरो