हर साल की तरह इस साल भी भव्य दिव्य व आलौकिक तरीके से कांवड़ियों का स्वागत सत्कार एवं सम्मान वं सुरक्षा का ख्याल रखते हुए काम किया जाएगा-पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह
सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में,पुलिस व जिला प्रशासन ने आगामी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा, सावन मेला और अन्य त्योहारों के मद्देनजर नगर पालिका क्षेत्र में सफाई,रोशनी और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु व्यापक तैयारियां की है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों ने कावड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि कावड़ियों की सुविधा के लिए रास्ते में कैंप लगाए जाएंगे।
इन कैंपों पर बिजली,पानी और भोजन की व्यवस्था होगी। एवं समाज सेवियों ने कांबड़ियों के ठहरने एवं उन्हें सुविधायें देने हेतु शिविर बनाना शुरू कर दिया है। इन शिविरों में कावड़ियों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसमें बैठने के लिए कुर्सी, आराम के लिए गद्दे, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
के मास न्यूज सुल्तानपुर