इश्क का चढ़ा बुखार, नल टोटी कनेक्शन वाले लडके से लड़की ने की कोर्ट मैरिज, ससुर देवर पर लगाया इच्छा विरुद्ध संबंध बनाने का गंभीर आरोप

0
5

 

 

सुल्तानपुर

थाना क्षेत्र अखंड नगर प्रार्थिनी अंशिका तिवारी पुत्री शशिकान्त तिवारी ग्राम-पारा बासूपुर, थाना-अखण्डनगर, जनपद-सुलतानपुर नहीं आरोप लगाया है कि शादी जरिए नोट्रियल कोर्ट मैरिज दिनांक 30.07.2025 को जिला एवं सत्र न्यायालय सुलतानपुर में अतुल तिवारी पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम-बांगरकला, थाना-करौदीकला, जिला-सुलतानपुर के साथ हुई थी। पीड़िता अंशिका तिवारी व अतुल तिवारी हिन्दू रीति रिवाज के मुताविक पति पत्नी के तौर पर जीवन निर्वाहन कर रहे थे। दिनांक 22.08.2025. को अपने पति अतुल तिवारी के साथ अपने ससुराल ग्राम-बांगरकला गई और अपने पति के आवास पर निवास करने लगी। शाम लगभग 4:30 बजे पीड़िता की सास ममता तिवारी पत्नी वीरेन्द्र प्रसाद व ननद काजल तिवारी पुत्री वीरेन्द्र प्रसाद नोट्रियल कोर्ट मैरिज को लेकर के विवाद उत्पन्न करने लगी जिसके बाद ससुर वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी सुत गया प्रसाद तिवारी व देवर मयंक तिवारी पीड़िता को समझा बुझ करके घर के अन्दर ले गये व जिसके लगभग 500 मीटर पर पुनः विवाद उत्पन्न हो गया और पीड़िता के ससुर वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी व देवर मयंक तिवारी ने इच्छा के विरूद्ध गैर इच्छा से अवैध सम्बन्ध बनाने की कोशिश की जब प्रार्थिनी ने विरोध किया तो ससुर व देवर अपने परिजनों के साथ आमादा फौजदारी होते हुए लोहे की राड (धारदार हथियार ब्लैड नुमा चीज से पीड़िता के गले के दाहिनी हिस्से पर वार कर दिया पीड़िता किसी तरीके से अपनी जान बचाते हुए अपने पति के कमरे में घुस गयी और मोबाईल नम्बर 9118825506 से 112 पर पार्थिनी के पति अतुल तिवारी ने जरिए दूरभाष घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय 112 को दी और पुलिस 112 लगभग 7:30 बजे के बीच घटना स्थल पर पहुंची जिसका इवेन्ट आई०डी० नं0-P22082513699 और पीड़िता के पति अतुल तिवारी को पुलिस सूचना के मुताबिक करौदीकला थाने पर ले गयी व घायल पीडिता अंशिका तिवारी को ईलाज के लिये सरकारी एम्बुलेंस करोदीकला के सरकारी ईलाज घर ले गयी। जहा पर प्रथम दृष्टया ईलाज किया गया और ईलाज के बाद थाना करौदीकला पहुंचकर सम्पूर्ण घटना की विस्तृत जानकारी लिखित तौर पर थानाध्यक्ष को दिया कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार. एसपी सुल्तानपुर ने न्याय का दिलाया भरोसा और कहा थाने जाओ वहां पर तुम्हारा मेडिकल हो जाएगा. देखना यह है कि क्या न्याय मिलता है या नहीं?

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + one =