दोस्त पुर/अखंड नगर
कल दिनांक 20/09/25 को लगभग 8 बजे से रात 10 बजे तक ड्रोन कैमरा उड़ने से ग्रामीण एक बार फिर से दहशत में आ गए। इसकी सूचना पुलिस विभाग को तीन बार दिया गया लेकिन कुछ संतोष जनक उत्तर नहीं मिला। यह ड्रोन कैमरा धर्मा पुर पूरब नहर के तरफ से उड़ते हुए पश्चिम की तरफ जफर पुर फरीद पुर , रतनपुर, उड़ते हुए लगभग दो घंटे तक देखा गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ड्रोन कैमरा एक नहीं बल्कि तीन है। ड्रोन कैमरा को लेकर ग्रामीण काफी दहशत में हैं। अब सवाल यह है कि आखिर कार ड्रोन कैमरा से हो क्या रहा है कहीं इसके द्वारा चोरी तो नहीं हो रही है। या किसी चीज का सर्वे तो नहीं हो रहा है। क्या प्रशासन द्वारा इसकी जांच की जा रही है कि नहीं।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर
In