लखनऊ :बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) का आज जन्मदिन है. मायावती के जन्मदिन के अवसर पर देश के तमाम नेताओं द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी घई है. इस दौरान मायावती ने एक बयान जारी कर आगामी चुनाव में गठबंधन पर जानकरी साझा की. मायावती ने आगामी चुनाव में बसपा के गठबंधन को लेकर लगाए जा रहे कयास पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
बैलेट पेपर से चुनाव करने की माँग
मायावती ने आज एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से देश में ईवीएम के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में कई तरह की आशंकाएं हैं. इसे दूर करने व इसे समाप्त करने के लिए अगले सारे छोटे चुनाव पूरी तरह बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीएसपी का जनाधार अभी कम नहीं हुआ है. ईवीएम में मुझे लगता है कि गड़बड़ी है. अगर केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आए और बैलेट पेपर के जरिए चुनाव प्रक्रिया पूरी कराएं तो पता चल जाएगा कि हमारे साथ कितना वोट बैंक है और कितना नहीं.