सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसी गांव के रहने वाले होमगार्ड सुदामा गौतम पुत्र जगराम को सांप काट लिया, परिजन जिला मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लेकर पहुंचे लेकिन इलाज से कोई सफलता नहीं मिली, और सुदामा अपनी सांस तोड़ दिये, जैसे खबर परिजनों को लगी तो परिजनों फफक कर रोने लगे और घर पर कोहरा मच गया, वही उन्हीं के स्टाफ राम तीरथ ने बताया कि सुदामा काफी सहनशील व्यक्ति थे और वह यातायात में ड्यूटी कर रहे थे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In