कादीपुर /सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत लखनऊ-बलिया नेशनल हाइवे पर मोतिगरपुर कस्बे में भीषण हादसा हुआ। जो कि कादीपुर की तरफ से सुलतानपुर की तरफ जा रही मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर दो गुमटियों को तोड़ते हुए छप्पर में जा कर घुस गईं। जिसमें इस घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई । जिससे उस घटना में स्थानीय लोग बाल- बाल बचे। जिससे ट्रक के अनियंत्रित होकर गिमती में घुसते ही वहा के लोगों में भगदड़ मच गईं। जिससे और लोगों के किसी के इस हादसे में किसी की कोई भी घटना नहीं हुई। जैसे ही घटना घटित हुईं मौके पर वहा पुलिस पहुंच गईं जिससे थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा मय टीम के साथ ड्राइवर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की विधिक कारवाई जुटी।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर
In