चन्दौली जनपद में तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ट्रामा सेंटर रेफर स्कॉर्पियो हुई फरार

0
115

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव के समीप एक तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक धक्के से गड्ढे में जा गिरा और लहूलुहान होगया और पुरी तरह घायल हो। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।
बताते चलें कि अमाव गांव निवासी एक युवक किसी कार्य के लिए चंदौली आ रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो उसे पुलिया के पास टक्कर मारकर फरार हो गई। युवक को जख्मी हालत में गड्ढे में ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया कर हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।
इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा ने के मास न्यूज़ को बताया कि स्कार्पियो की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया था। जिसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और स्कॉर्पियो की तलाश भी की जा रही है ।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In