गंभीरपुर के गौरी गांव में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर अधेड की हुई मौत,

0
130

थाना गंभीरपुर के अंतर्गत गौरी गांव में कच्चा मकान गिरने से अधेड़ की हुयी मौत से कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र गौरी गांव में रविवार दोपहर 1:30 बजे के करीब अचानक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया इसमें अधेड रामवृक्ष पुत्र रामलाल उम्र 60 वर्ष मलबे में दब गए लोगों की मदद से मलबे को हटाकर उन्हें निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया पत्नी प्रेमिला का रो रो कर बुरा हाल हो गया सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल रामप्यारे यादव मौके पर जांच पड़ताल कर नुकसान का आकलन किया तथा गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के 2 पुत्र अमित 18 वर्ष व सूरज 16 वर्ष के और दो लड़की चंद्रा 14 व तारा 13 वर्ष के बताए जा रहे हैं घर गिरने से जहां परिवार के मुखिया की मौत हो गई वहीं गृहस्ती का सारा सामान गेहूं, चावल, रजाई, गद्दा, बर्तन व साइकिल सहित सभी सामान मलवे मे दब कर नष्ट हो गया

महेश कुमार की रिपोर्ट

In