लहुआं खुर्द चैनपुर में कच्चा मकान गिरने से तीन भैंसें मरीं, कई कुन्तल अनाज हुआ बर्बाद

0
102

आज़मगढ़ /पल्हना क्षेत्र के लहुआं खुर्द चैनपुर ग्राम निवासी लाल बहादुर यादव का कच्चा मकान गिरने से उनकी तीन भैंस उसमें दब गई। जबतक ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी हटाकर भैंस‌ को बाहर निकाला गया तब तक तीनों भैंस मर चुकी थीं। यही नहीं पीड़ित का अनाज व अन्य सामान भी दब गया। जिसमें पीड़ित का काफ़ी नुक़सान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई परिवार का सदस्य उस वक्त कच्चे मकान में नही था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। सूचना पर पहुँचे ग्राम प्रधान व लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

In