मुड़िला/कादीपुर
दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहीद महेंद्र यादव स्मारक पर फूल अर्पित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमे रामयश मौर्य मेमोरियल सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन खालिसपुर मुबारकपुर , दादा राम चरन यादव इण्टरमीडिएट कॉलेज खालिसपुर मुबारकपुर एवं पूर्व प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर नोनरा प्रथम के बच्चों एवं पुष्प अर्पित किये । सभी अध्यापक एवं बच्चों ने अपना अपना विचार व्यक्त किए।जिसमें शहीद महेंद्र यादव मानव सेवा समिति के सभी पदाधिकारी प्रबंधक वीरेन्द्र यादव , अध्यक्ष दीपक वर्मा, सचिव संजय यादव, उपप्रबंधक मृत्युंजय यादव, सचिव राजेश प्रजापति , उपप्रबंधक उषा रानी, उपाध्यक्ष शिवराम प्रजापति, सदस्य डॉ दयाशंकर बिंद, सदस्य संतोष यादव, सदस्य सुरेश यादव, जसवंत यादव, विवेक यादव, विकास यादव, विनोद पाल, जाहिद, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र यादव नीमर, पूर्व प्रधान राजमणि यादव खालिसपुर मुबारकपुर, राहुल गौतम भावी विधानसभा प्रत्याशी , एवं ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।