सुलतानपुर
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की अध्यक्षता में जनपद सुलतानपुर में एक विशेष सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 17 से महेंद्र प्रताप यादव ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने महेंद्र प्रताप यादव सहित अन्य लोगों को भी पार्टी की सदस्यता दिलाई और सभी को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा “बहुजन समाज पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और समानता की बात करती है। हमें विश्वास है कि नए सदस्य पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे और संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्यनारायण यादव, विजय यादव, हरिश्चंद्र प्रजापति, शिवकुमार, अमन यादव, नीरज प्रजापति, सूरज यादव सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर












