सुल्तानपुर
पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार पीड़ित लगातार परेशान सत्ता के विधायक के ऊपर नहीं हो रही कार्यवाही विधायक ने पीड़ित को दिया जान से मारने की धमकी पीड़ित को अनावश्यक किया जा रहा परेशान मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र का है जहां खुलेआम विधायक द्वारा नवीन परती की जमीन को अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है सत्ता के नशे में चूर विधायक राजेश गौतम ने पीड़ित के आवाज को दबाने के लिए दिया जान से मारने की धमकी पीड़ित ने अपना बयान मीडिया के सामने जारी कर वायरल करवाया पीड़ित ने बताया कि पीड़ित के जमीन में 8 फिट घुसकर अवैध कब्जा करवा रहे और तो और अपनी माता की जमीन के आड़ में जो कि अभी तक दोनों भाइयों के नाम वरासत भी नहीं हुआ उसके बाद भी अपनी माता की जमीन को और साथ ही साथ ग्राम सभा नवीन परती को कब्जा कर रहे जब पीड़ित ने इन्हीं सब बातों का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी मिलना शुरू हो गया आखिर भाजपा के सरकार में अपराधी गुंडा माफिया के ऊपर कार्यवाही होती है तो भाजपा विधायक व भू माफिया राजेश गौतम के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही पीड़ित परेशान न्याय की तलाश में भटक रहा पीड़ित ने बताया कि अगर उसे कुछ होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कादीपुर विधानसभा के विधायक राजेश गौतम का होगा अगर यही नवीन परति की जमीन आम जनता कब्जा करती तो उसके ऊपर न जाने कितने धाराओ को लगाकर उसे अपराधी बना दिया जाता है क्या यही न्याय व्यवस्था है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर