अखंड नगर थाना के निकट अखंड नगर बाजार में हि नगीना सिंह का बांस, बल्ली, पिलर फार्मा, जिस स्थान पर रखते हैं। वहीं पर सड़क के किनारे का पेड़ एकाएक धराशाई हो गया। जबकि जिस समय पेड़ गिरा उस समय न तो आंधी और न ही तुफान था। तथा पेड़ के गिरने से किसी को जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ है। वहां पर खड़ा ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
रिपोर्टर
वीके अग्निहोत्री
राहुल नगर अखंड नगर
In