श्रद्धा सेवा समिति अयोध्या के टीम लीडर(जल जीवन मिशन) श्री अमरजीत यादव की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद श्री मति मेनका संजय गांधी को बुके भेंट किया

0
261

अखंड नगर/सुलतानपुर जिला विकास खंड अखंड नगर ग्राम सभा हाजीपुर वीरी में माननीया सांसद जी 16अगस्त दोपहर लगभग 02बजे आगमन होने परभारत सरकार द्वारा संचालित एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत श्रद्धा सेवा समिति अयोध्या के टीम लीडर श्री अमरजीत यादव जी के द्वारा बुके भेट करते हुए माननीया सांसद जी का अभिवादन किया। सांसद जी ग्राम सभा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर जल जीवन मिशन को लेकर पानी टंकी एवम घर घर जल पहुंचाने की योजना को बताते हुए कहा कि जल जीवन का मूल आधार है इसे बचाने पर करो विचार तथा ग्राम सभा के सभी सम्मानित लोगों ने सांसद जी का अभिवादन करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए। तथा सांसद जी ने अपने जिले के विकास के बहुत से कार्यों के बारे में लोगों को बताया ।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In