अज्ञात कारणों से आग लगने से एक मवेशियों की हुई मौत, एक मवेशी गंभीर रूप से झुलसी

0
2

 

 

सुल्तानपुर

 

घटना सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत ग्राम पसियापारा के निवासी विनोद कुमार पुत्र श्री राम उम्र लगभग 45 वर्ष अनुसूचित जाति तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर का निवासी है

जो विनोद, के घर आज बीती रात्रि जो,जानवर की,सरिया में 2:00 बजे लगभग किसी अज्ञात द्वारा आग लग जाने से 4 वर्ष की गाय जो दुधार बच्चा देने वाली थी ।वह गंभीर रूप से,जलकर मृत्यु हो गई है व भैंस भी गंभीर रूप जल जाने से भैंस के शरीर के अंदर जलन हो रही थी

जिससे,डॉक्टर ब्लॉक,अखंड नगर को बुलवाकर,पशु चिकित्सा रंजीत कुमार द्वारा भैंस का इलाज किया जा रहा है

जिससे दुधार भैंस भी एक माह में वह भी बच्चा देने वाली थी जिससे परिजनों, रो-रो कर बुरा हाल हुआ है और किसी द्वारा सूचना पाते ही राजस्व विभाग राजेंद्र प्रसाद लेखपाल। व, ग्राम सभा प्रधान संदीप यादव सूचना पाते हुए।

विनोद के घर,पहुंच कर दोनों जानवरों के जलने के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और परिजनों को हर मदद दिलवाने के लिए कहा गया

और,जिससे दोनों जानवरों का एयर टैकिंग,भी हुआ था, और जिससे दोनों जानवर,जल जाने से गंभीर पूर्ण छति हुआ है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 − four =