पंचायत भवन पर हुई खुली बैठक, बैठक में वितरण किया गया दिव्यांगो को ट्राई साईकिल

0
94

सुलतानपुर/ अखंड नगर विकास खंड अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम सभा बनगवांडीह के पंचायत भवन पर ग्राम सभा अध्यक्ष श्री मती मिथलेश वर्मा पत्नी राजेश वर्मा और ग्राम सचिव श्री कौशलेंद्र यादव के नेतृत्व मे एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायतवासी भी उपस्थित रहे। खुली बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं पर प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार,आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पेंशन लिस्ट दिव्यांग पेंशन, जाबकार्ड, रास्ते के विवाद पर चर्चा किया गया। प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर बाउंड्रीवाल को पूरा किया गया।
प्रस्तावित कार्य में अमृत सरोवर, अमृत वन खेल का मैदान, एनएम सेंटर आदि कार्यों का प्रस्ताव किया गया। खुली बैठक में ग्राम सभा के दिव्यांगों को ट्राई साईकिल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव, अमरनाथ,पूर्व प्रधान अनिल यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव , क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रिका प्रसाद तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति मे प्रदान किया गया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर शौचालय निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया। ग्रामीणों से पता चला कि इस ग्राम सभा के अधिकांश लोगों का शौचालय अभी तक नहीं बना पाए हैं जिसकी पुष्टि करते हुए पंचायत सहायक ने कहा कि जब वेबसाइट खुलेगी तो शौचालय की फीडिंग की जायेगी।
सवाल यह है कि क्या सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम सभा बनगवांडीह में हर घर शौचालय 2024 तक निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा कि नहीं ?

के मास न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्यूरो

In