नए कानूनों और साइबर सुरक्षा पर विद्यार्थियों को चौकी प्रभारी कन्हैया कुमार पाण्डेय ने किया जागरूक

0
7

सुल्तानपुर

 

अखंडनगर थाना अंतर्गत राहुल नगर चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे ने शनिवार को बाबा बालकदास इंटर कॉलेज रतनपुर बारी सहिजन में विद्यार्थियों को नए कानूनों और साइबर सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कानून की बारीकियों और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक होना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि ये नए कानून “दंड से न्याय” की दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन का प्रतीक हैं।

 

इंचार्ज कन्हैया पांडे ने बताया कि अब किसी भी व्यक्ति को शून्य प्राथमिकी (जीरो एफ आई आर) दर्ज कराने की सुविधा है। अपराध चाहे किसी भी थाने के क्षेत्र में हुआ हो, पीड़ित नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा सकता है। उन्होंने “यूपी कॉप ऐप” की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक स्वयं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है।

 

साइबर अपराध पर उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल और सोशल मीडिया हैकिंग जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। विद्यार्थियों को सलाह दी गई कि अजनबियों से निजी जानकारी साझा न करें और किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी भी प्रकार की ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवनारायण यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल कानून की समझ बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें तकनीकी रूप से सतर्क नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।

अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने नए कानूनों और साइबर सुरक्षा से संबंधित जिज्ञासाएँ रखीं, जिनका समाधान इंचार्ज कन्हैया पांडे ने सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के साथ किया।

 

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × three =