कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर, पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0
311

मनिहारी/न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी, शिक्षा क्षेत्र -मनिहारी ,जनपद-ग़ाज़ीपुर पर गोकुल महाविद्यालय गहरपुर के संस्थापक एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री श्रीराम सिंह यादव जी के अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उदयचन्द राय जी तथा कुश्ती महासंघ गाजीपुर के सचीव श्री रामवृक्ष यादव जी तथा विशिष्ट अतिथि जिला व्यायाम शिक्षक श्री अश्वनी राय एवं जिला स्काउट मास्टर श्री श्रीकान्त सिंह के गरीमामई उपस्थिति में शुरू हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात कम्पोजिट विद्यालय खड़बाडीह,की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुति किया गया । अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा झण्डारोहण कर प्रतियोगिता की मसाल प्रज्ज्वलित करने के बाद सलामी मंच से बच्चों की सलामी ली गई।अतिथियों के स्वागत में बच्चों द्वारा योगा, जिमनास्टिक, भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन की प्रस्तुति की गई । प्रतियोगिता मे प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी श्री उदय चंद राय जी एवं जिला व्यायाम शिक्षक श्री अश्वनी राय एवं जिला स्काउट मास्टर श्री श्रीकान्त सिंह एवं उपस्थित सम्मानित प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रतियोगिता में भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन ,योग, समूह गान तथा लोकगीत ,तथा कबड्डी-बालक वर्ग एवं खो -खो-बालक एवं बालिका जूनियर स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी का प्रथम स्थान रहा । तथा कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय खड़बाडीह मनिहारी का प्रथम तथा कबड्डी बालक वर्ग तथा खो-खो बालक बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान रहा । बालक प्राथमिक कबड्डी में प्रा0 वि0 मोहब्बत पुर प्रथम तथा प्रा0 वि0 मनिहारी द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में प्रा0 वि0 मनिहारी प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय मोहब्बत पुर द्वितीय स्थान तथा खो-खो बालक बातिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मोहब्बत पुर प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय मनिहारी द्वितीय स्थान रहा तथा बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बसिला द्वितीय स्थान रहा । बालक 50मीटर प्राथमिक स्तर दौड़ प्रतियोगिता में लकी प्रथम,राहुल द्वितीय, अमरजीत बसिला तृतीय रहे । बालिका 50मीटर सोनम प्रथम, खुशी द्वितीय,मोनी तृतीय । 100 मीटर में शिवम प्रथम, शुभम द्वितीय, अंजली तृतीय बालिका वर्ग में सोनम प्रथम.विन्दु द्वितीय,लक्ष्मी तृतीय, 200 मीटर में शिवम प्रथम,शुभम मनिहारी द्वितीय तथा शुभम खड़बाडीह तृतीय, बालिका में सोनम प्रथम,बिन्दु द्वितीय तथा संजना तृताय स्थान रही,400 बालक वर्ग में अमर राजभर प्रथम, प्रदीप राजभर द्वितीय तथा अभिषेक तृचीय स्थान रहा जूनियर वर्ग में बालक 100 मीटर अभिषेक राजभर कन्या मनिहारी प्रथम, रोहित यादव द्वितीय, श्रवण तृतीय स्थान, बालिका वर्ग में दिव्या राजभर कन्या मनिहारी प्रथाम, अंजली पाल बसिला द्वितीय, संजना खतिरपुर तृतीय स्थान रहा । 200मीटर बालक वर्म में अभिषेक राजभर कन्या मनिहारी प्रथम, धीरेन्द्र द्वितीय,आकाश तृतीय बालिका वर्ग में में दिव्या राजभर कन्या मनिहारी प्रथाम, रिन्की पाल बसिला द्वितीय, बिन्दु खड़भाडीह तृतीय स्थान रही ।400मीटर बालक वर्म में आशीष प्रथम, अभिषेक द्वितीय, श्रवण तृतीय बालिका वर्ग में में संध्या प्रथाम, करीना द्वितीय, अनिशा तृतीय स्थान रही । 600मीटर बालक वर्म में सूरज प्रथम, शुभम कन्या मनिहारी द्वितीय, तथा बालिका वर्ग में में रिन्की पाल बसिला प्रथम,अनिता कन्या मनिहारी द्वितीय निकितीखड़बाडीह तृतीय स्थान रही । बालक वर्ग जूनियर लम्बी कूद में रोहित यादव एवं आकाश संयुक्त रूप से प्रथम प्रदीप द्वितीय, आनन्द तृतीय, बालिका वर्ग में अंजली पाल प्रथम, रानी लालपुर हरि द्वितीय, ज्योति खड़बाडीह तृतीय एवं बालक वर्ग प्राथमिक लम्बी कूद में सतीश प्रथम अंकुश द्वितीय, अमर तृतीय, बालिका वर्ग में श्रेया प्रथम, काजल द्वितीय, सोनम खड़बाडीह तृतीय स्थान प्राप्त किया, कुश्ती में शुभम, शिवम,सतीश, अंकुश,अंजली, अनुष्का, रूचि सिंह, सन्तरा,श्वेता,अमृता चौहान प्रथम स्थान पर रही । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री रामलखन यादव, श्री सुजीत कुमार,श्री मनोज प्रजापति, श्री अरविन्द राय, श्री अच्युतानन्द दुव…

In