पूर्व विधायक मा.भगेलू राम बौद्ध रीति से हुए जलदान संस्कार में हुए शामिल

0
261

सुल्तानपुर/अखंड नगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पसना में बौद्ध रीति से जल दान संस्कार संपन्न हुआ। जिसमें 191विधानसभा कादीपुर से पूर्व में 4 बार बसपा से विधायक रहे भगेलू राम भी शामिल हुए ।उन्होंने बाबा साहब भगवान बुद्ध तथा जंग बहादुर राणा के पिता चंद्रिका प्रसाद तथा श्यामा देवी की चित्र पर पुष्प अर्पण कर आदरांजलि दिया।

अवगत हो कि पिछले 29 मार्च 2023 को अध्यापक जंग बहादुर राणा ग्राम पसना अखंड नगर सुल्तानपुर की माता जी का निधन हो गया था। जिनका जल दान संस्कार शुक्रवार 7 अप्रैल को 2023 को बौद्ध रीति से संपन्न हुआ। जिसमें तमाम विद्यालयों के अध्यापक गण के साथ तमाम ग्रामवासी मौजूद हुए ।जलदान संस्कार की इस प्रक्रिया को अध्यापक संतोष कुमार ने संपन्न कराया। इस स जलदान संस्कार के मौके पर भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब के जीवन संघर्षों पर भी प्रकाश डाला गया तथा लोगों से अपने आचार विचार को शुद्ध रखने और उचित संस्कार को अपनाने पर जोर दिया गया। जलदान संस्कार के मौके पर परिवार वालों के साथ सबने तिसरण पंचशील ग्रहण किया । बाबा साहब भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर एवं परिनिब्बुत चंद्रिका प्रसाद तथा परिनिब्बुत श्यामा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In