आजमगढ़ जिले के पवई थाने के अंतर्गत शिक्षा सदन राम राज इंटर कॉलेज गोविंद नगर नाटी में पढ़ने वाले आयुष कुमार भारती S/O सोनू कुमार ग्राम राजापुर माफी विद्यालय में छुट्टी के पश्चात अपने घर जाने के लिए जैसे ही विद्यालय के मेन गेट से बाहर निकल कर एवं अन्य विद्यालय के साथियों के साथ रोड क्रॉस करने के दौरान माहू की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 50 X3010 है की स्पीड अत्यधिक होने के कारण बच्चे आयुष कुमार भारती को टक्कर जोर से मारी जिसमें बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ विद्यालय के अध्यापक द्वारा बच्चे को प्रार्थी इलाज के लिए उसे तुरंत माहुल स्थित रामा हॉस्पिटल ले ले जाया गया वहां जाने के पश्चात डॉक्टर ने किसी अन्य बड़े हॉस्पिटल में तुरंत इलाज करने के लिए रेफर कर दिया उसके पश्चात बच्चे को अध्यापक के द्वारा फूलपुर स्थित ताहिर हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड मैं एडमिट कराया गया जिसमें डॉक्टर ने जांच के उपरांत बच्चे की हाल है सीरियस बताएं उधर एक्सीडेंट करता गाड़ी को विद्यालय के सामने अपनी गाड़ी को मौका वारदात गाड़ी को छोड़कर भाग गया जिसकी सूचना 112 नंबर डायल कर सूचित की गई 112 नंबर आने के बाद नंदलाल चौबे जिन्होंने मौके पर हुए वर्दात जांच कर मोटरसाइकिल के नंबर द्वारा गाड़ी के असली मालिक का पता लगाया गाड़ी का मालिक अमरजीत यादव S/O रुदल यादव ग्राम रज्जाकपुर रैदा का निवासी है पीड़ित के पिता ने पवई थाने पर तहरीर दी संवाददाता सोनू कुमार
पवई :11 साल के बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर,बच्चे का फ़ुलपुर में हो रहा इलाज
In