अखंड नगर क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत ग्राम सभा घाटमपुर में आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी,अनुज लखन,माता सीता जी तथा हनुमान जी की झांकी निकाली गई।क्योंकि जो आज अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा पाये वो लोग अपने स्तर से रामायण,कीर्तन,भजन का आयोजन अपने यहाँ किए हैं।आज पूरे जाहिर की है। घाटमपुर में झांकी को सफल बनाने के लिए सत्यम पाण्डेय, अनिल पाण्डेय तथा ऋषि पाण्डेय ने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की है। शोभा यात्रा में गांव की महिलाएं बच्चे नौजवान भाग लिया।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर
In