ग्रामीण नवीन खाद्यान्न भंडारण ( मॉडल शॉप) निर्माण हेतु लिया गया जायजा

0
343

UP/जनपद- मऊ, विकासखंड -कोपागंज /ग्राम सभा शाहपुर के अंतर्गत आज दिनांक 5 /10 /2023/दिन -गुरुवार में ग्राम सभा शाहपुर प्रधान क्षेत्रीय लेखपाल एवं महिलाएं एवं पुरुष की बैठक की गई जो कि भारत सरकार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की चल रही ग्रामीण नवीन खाद्यान्न भंडार मॉडल शॉप हेतु योजनाओं के अंतर्गत ठीक है बैठक ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता देवी,ग्रामिण सरकारी गल्ले के कोटेदार, क्षत्रिय लेखपाल वार्ड मेंबर पुरुष कैलाशचंद, हीरालाल, खुजू यादव, रामजन्मऔर वार्ड मेंबर महिलाएं ममता जी उपस्थित रहे और उत्तर प्रदेश सरकार की लाभार्थी योजनाओ को कैसे पूरा किया जाए एवं निर्माण हेतु स्थान/ जमीन का चुनाव करना जो सामान जो सरकार से जो गांव को आता है वह उसे भंडार में रखा जाए जिसमें ग्राम प्रधान सरकारी सस्ते गले की कोटेदार क्षेत्रीय लेखपाल वार्ड मेंबरों का सक्रियता देखने को मिला नवीन योजनाओं को होते देखकर मन में प्रसन्नता के लहर दौड़ पड़ी

के मास न्यूज़ सब ब्यूरो मऊ धर्मेंद्र कुमार

In