पवई थाने के S.O साहब की मनमानी,SDM साहब की आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

0
415

आजमगढ़ जिले में पवई थाने के S.Oसाहब की मनमानी SDM साहब की आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
यह मामला रैदा ग्रामसभा का जमीनी मामला है जो कि जमीन नवीन पड़ती है जिसमें एसडीएम साहब का आदेश था इस पर कोई नया निर्माण नहीं करेगा जब तक हम पैमाइश नहीं कर लेंगे गांव के कुछ दबंग लोगों ने कालिका प्रसाद मनिका प्रसाद चंदिका प्रसाद जो कि कालिका प्रसाद जी फूलपुर SDM साहब के यहां गार्ड है उन के बल पर डेरबातें धमकाते हैं नवीन परती की जगह जबरदस्ती कब्जा कर लिए हैं जबकि मेरे सहन दरवाजे पर है वहां पर 112 नंबर की पुलिस गाड़ी नंबर 1058 दिनांक 26/10/2021को जाकर के खड़ी होकर कब्जा करवाई है संवाददाता मुकेश कुमार

In