दोस्त पुर/अखंड नगर
अखंड नगर थाने के अन्तर्गत उत्कर्ष मेमोरियल विद्यालय के पास ग्राम धौरहरा (बीबी गंज) के रहने वाले प्रेमनाथ उम्र 27 वर्ष की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। जिससे घटनास्थल पर ही प्रेमनाथ मृत पाए गए।रोड एक्सीडेंट में मौत की जानकारी सुबह में किसी राहगीर द्वारा दी गई। इस घटना को पुलिस प्रशासन संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर विदित कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया। वहीं लोगों का कहना है कि प्रेमनाथ अखंड नगर में रहकर कर कबाड़ा का काम करते थे उनकी पत्नी सुमन घर पर अकेली रहती थी दो छोटे बच्चे हैं।प्रेमनाथ अति गरीब परिवार के थे किसी तरीके से कबाड़ा का काम करके अपनी रोजी रोटी चलाते थे।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In