शिवनाथ वर्मा स्मारक पीजी कॉलेज देव नगर खानपुर पिलाई टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
306

सुल्तानपुर /विधानसभा कादीपुर के अखंड नगर ब्लॉक के अंतर्गत, शिवनाथ वर्मा स्मारक पी जी कॉलेज देव नगर खानपुर पिलाई में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही टैबलेट ,,स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत 229 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कादीपुर के विधायक राजेश गौतम, विशिष्ट अतिथि पंकज वर्मा, प्राचार्य रमेश प्रकाश वर्मा, उप प्राचार्य शिवराम वर्मा, और संजय कुमार वर्मा, शिव प्रसाद भारती, आदित्य दुबे, धीरज शर्मा, कृष्ण कुमार प्रजापति, एवं तमाम विद्यालय परिवार के लोगों की गरिमामय उपस्थिति में इन बच्चों को जो इस विद्यालय के टॉपर हैं। पूनम देवी /हृदय नारायण, रामसागर/ रामचरण( हिंदी) से, पिंकी तिवारी/ विजय तिवारी, भीम प्रजापति/ रमाशंकर प्रजापति, (समाजशास्त्र) से, सोनाली यादव/ हरी लाल यादव, सुमन/ उदयराज( गृह विज्ञान) से शालिनी कनौजिया/ त्रिभुवन नाथ कवि कांत गुप्ता /ऋषिमुनि (प्राचीन इतिहास ) ऐ विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी है। तथा इनके साथ सब मिला के 229 विद्यार्थियों को इस प्रदेश की योगी सरकार की योजना का लाभ दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश गौतम ने प्रदेश सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए बताया कि हमारी सरकार की प्रदेश के युवाओं को सर्वांगीण बौद्धिक क्षमता बढ़ाने हेतु इस योजना को ले आ गया है। इस योजना से पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में हमारी सरकार ने इस योजना का लाभ पहुंचाया है। ताकि आने वाले हमारे जो देश के भविष्य हैं। उनकी बौद्धिक क्षमता को शिखर पर पहुंचाया जा सके और उनके जीवन को एक ऊंचाइया मिल सके ताकि हमारे देश का विकास हो हमारे समाज का विकास हो सके टैबलेट स्मार्टफोन पारकर बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिली

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In