श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर एंव श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में ’’सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के शुभ अवसर पर जनपद के समस्त थानो पर एंव रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर में रन फार यूनिटी का हुआ आयोजन-
सुलतानपुर
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों व छात्रो ने बढ-चढकर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए लगायी गयी दौड़-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह एंव जिलाधिकारी महोदय सुलतानपुर श्री कुमार हर्ष के निर्देशन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के उपलक्ष्य में रन फाॅर यूनिटी का भव्य आयोजन हुआ। उप जिलाधिकारी सदर एंव क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर से हरी झण्डी दिखाकर रन फाॅर यूनिटी का शुभांरभ किया गया। जिसमें पुरूष/महिला पुलिस कर्मियों, रिक्रुट आरक्षियो व छात्रो ने बढ-चढकर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगायी गयी। रन फाॅर यूनिटी पुलिस लाइन से शुरू होकर कुड़वार नाका तिराहे से होते हुए रेलवे स्टेशन सुलतानपुर तक समापन हुई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सरदार पटेल जी द्वारा अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया गया। उनका संपूर्ण जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है। रन फाॅर यूनिटी का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि प्रत्येक नागरिक के भीतर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना जागृत हो। यूनिटी और इंटेग्रीटी की भावना केवल एक विचार नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतीय का परम कर्तव्य है। यह एक सामान्य दौड़ नहीं, बल्कि यह हमारें देश की एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने का एक माध्यम है। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर ,उपजिलाधिकारी सदर सुलतानपुर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वहीं अखंड नगर थाना अंतर्गत एक निजी विद्यालय के छात्रों ने रन फॉर यूनिट में दौड़ लगा कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
 
             
		











