पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह व एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने किया थाना क्षेत्रों व मेला स्थलों का निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश

0
8

 

 

सुल्तानपुर

 

आगामी त्योहारों व स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह एवं एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने अखंडनगर थाना क्षेत्र की राहुल नगर पुलिस चौकी समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी पर मौजूद पुलिस बल, शस्त्रों, अभिलेखों व साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने त्योहारों व चेहल्लुम, गणेश चतुर्थी, गणेश प्रतिमा विसर्जन आदि आयोजनों के सकुशल संचालन के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने दर्ज मुकदमों की समीक्षा, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं और जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को गंभीरता से परखा।थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें, जनता से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित समाधान करें।महिला अपराधों पर अंकुश,अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती, तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष जोर दिया गया।एसपी ने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र के पांचोपीरन मेले का भी निरीक्षण किया और मेला ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सजगता, आपसी समन्वय और मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + 10 =