बाइक में ओवर फ्लो की वजह से लगी आग करंट चेक करते समय हुआ हादसा

0
0

सुल्तानपुर

 

सुल्तानपुर/अखंड नगर बाजार में ओवर फ्लो की वजह से बाइक में आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सर्विस के दौरान मिस्त्री के द्वारा बाइक नंबर UP 44 B B 6601का करंट चेक किया जा रहा था उस समय ओवर फ्लो होने से पेट्रोल टपक गया और आग पकड़ लिया। मौके पर बगल दुकान अग्निशामक यंत्र को लाकर आग पर काबू पाया गया। बाइक मालिक रंजीत निवासी पतजू पहाड़ पुर व मिस्त्री लाल चंद दोनों ने बताया कि बाइक की वायरिंग जल गई।बाकि बाइक को सुरक्षित बचा लिया गया ।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें