पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी ने बच्चे को बनाया निशाना, परिवार को मारकर किया लहूलुहान

0
7

अखंड नगर/सुलतानपुर

 

अखण्ड नगर /घटना ग्राम नगरी (भेड़ी घाट) थाना अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर की है जहां पर पुरानी रंजिश को लेकर

विपक्षी ने एक 6 वर्षीय बच्चे को निसाना बना कर परिवार को मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के अनुसार हमारा पुरानी आबादी को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके कारण विपक्षी राजनरायन तिवारी पुत्र भीखी तिवारी, सुशील तिवारी व शनि पुत्रगण अशोक तिवारी , विनोद तिवारी पुत्र विश्वनाथ तिवारी, संजय तिवारी पुत्र राजनरायन तिवारी आदि लोगों ने मेरे घर पर आकर मारपीट किया। जिसके कारण चिन्ता मणि विश्वकर्मा पुत्र स्व जंगाली विश्वकर्मा, श्री राम विश्वकर्मा पुत्र लालमनि विश्वकर्मा, लालमनि विश्वकर्मा पुत्र स्व जंगाली विश्वकर्मा, सोनी पुत्र लालमनि विश्वकर्मा को गम्भीर चोटे आई है। चिंतामणि पुत्र जंगाली विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे घर का 6 साल का लड़का झूला झूल रहा था कि राजनरायन तिवारी बोले तुम्हारा लड़का उंगली दिखा रहा है । इतना कहकर मारने पीटने लगे। जब हमारे परिवार के लोग बीच बचाव किया तो सब को मारने लगे और हमको जान से मारने की भी धमकी दी। हमने थाना अखण्ड नगर थाने में तहरीर दी है। जिसमें बीएनएस की धारा 333,115(2),352,110, 351(3) आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 4 =