नौगढ़ / चन्दौली राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा नौगढ़ के दुर्गा मंदिर स्थित पोखरे पर मोर्चा के सदस्यों के द्वारा धरना दिया गया एवं अपनी मांगों को ज्ञापन के रूप में राष्ट्रपति को एसडीएम नौगढ़ के द्वारा प्रेषित किया गया ।जिसमें प्रमुख रुप से जाति आधारित जनगणना करने के लिए संगठन के द्वारा मांग उठाई गई ।संगठन का कहना है कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी नारे के तहत संगठन ने मांग किया कि जाति आधारित जनगणना किया जाए ।इसके अलावा ईवीएम मशीन से चुनाव कराने के उपरांत निकलने वाली पर्ची का मिलान 100% करने का भी मोर्चा ने मांग रखी एवं कहा कि जब तक पर्ची का मिलान नही होगा , तब तक भ्रष्टाचार होता रहेगा । चुनाव प्रक्रिया के दौरान ।इसके अलावा केन्द्र द्वारा पारित कृषि के प्रति भी आक्रोश नजर आया ।इसको समाप्त करने की मांग संगठन के द्वारा पुरजोर तरीके से उठाया गया ।इस अवसर पर संगठन के संत लाल यादव, दिलबहार ,सुरेश कुमार भारती, महेंद्र राम व सकल राम आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे
नौगढ़/जाति आधारित जनगणना करने के लिए संगठन ने राष्ट्रपति को एसडीएम नौगढ़ के द्वारा भेजा ज्ञापन
In